बोलेरो में 44 किलो डोडाचूरा तस्करी करते जोधपुर का युवक धराया
Pipliya Mndi 28-06-2018 Regional
तस्करी में धराया युवक
रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मल्हारगढ़ पुलिस ने एक बोलेरो वाहन से 44 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जांच जारी है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात्रि एएसआई मांगीलाल राठौर ने फोरलेन पर सांवलिया ढ़ाबे के निकट संदिग्ध बोलेरो (आरजे 20 यूए 1916) को रोककर तलाशी ली, जिसमें तलाशी के दौरान 2 कट्टों में भरा 44 किलो डोडाचूरा भरा होना पाया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 में मामला दर्ज कर डोडाचूरा व बेलोरो जब्ती में लेकर चालक जोधपुर जिले के लूनी थाना क्षेत्र के गांव सागसनी निवासी कैलाश (24) पिता मांगीलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया। आरोपी डोडाचूरा कहां से लाया था तथा किसे देने जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।