नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने बैठकों का दौर जारी

Neemuch 28-06-2018 Regional

रिपोर्ट-जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच।​ जिले में आगामी 14 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्‍य से बुधवार को ए.डी.आर. सेंटर के सभागृह में जिला न्‍यायाधीश श्री प्रदीप कुमार व्‍यास के मार्गदर्शन में नीमच के म.प्र.पश्चिम विद्युत कपंनि लिमिटेड एवं नगरपालिका के पदाधिकारी एवं नीमच क्षेत्र के बैंको के प्रबंधकगण की बैठक जिला प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्‍यायाधीश श्री जे.सी. राठौर द्वारा ली गई।

 बैठक में उक्‍त नेशनल लोक अदालत के माध्‍यम से अपने विभागों से संबंधित अधिक से अधिक समझौता योग्‍य लंबित प्रकरणों एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु अतिरिक्‍त प्रयास किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री शक्ति रावत भी उपस्थित थी।