औद्योगिक क्षेत्रो में भू-खण्‍ड हेतु ऑनलाईन आवेदन करें

Neemuch 28-06-2018 Regional

 रिपोर्ट-जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। मध्‍यप्रदेश शासन, वाणिज्‍य, उद्योग, और रोजगार विभाग द्वारा मध्‍यप्रदेश राज्‍य औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम- 2015 जारी किए गए है। जिसके अन्‍तर्गत औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटन के लए उपलब्‍ध भूखण्‍ड का आवंटन ऑनलाईन आवेदन प्राप्‍त कर प्रथम आओ-प्रथम पाओ के सिद्धांत पर किया जाना है।जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र नीमच के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र रामपुरा में 16 भूखण्‍ड क्रमश: 5586.69 वर्गमीटर के 7 भूखण्‍ड एंव 5546.21, 6882.16, 5576.21, 6801.19, 6963.12, 6760.71, 3238.66, 5667.66 एवं 6639.26 वर्ग मीटर के औद्योगिक क्षैत्र साडिया में एक भूखण्‍ड 1610 वर्ग मीटर ऑनलाईन आवंटन हेतु उपलब्‍ध है।भूमि का विवरण उद्योग विभाग की वेबसाईड www.mpmsme.gove.in में देखा जा सकता है। उद्यमी, निवेशक को सूचित किया गया है,कि वे 11 जुलाई 2018 को प्रात:10.00 बजे से 25 जुलाई 2018 को शाम 5.00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन ओवदन किए जाने के लिए आवंटन नियम एंव आवश्‍यक निर्देश उद्योग विभाग की वेबसाईट www.mpmsme.gove.in में देखे जा सकते है।