रिमझिम फुहारों के बीच वाईस आफ मालवा-मेवाड में सुरों का सग्रांम खूब जमा
अंर्तआत्मा से जो आवाज निकले वही संगीत होता है - आदित्य गौड
रिपोर्ट- केबीसी डेस्क
नीमच। संगीत पुरा फिलिंग होता है यह अंर्तआत्मा से आता है। दिल से गाना गाए वही संगीत होता है, संगीत ब्रहम का नाद है, यह बात मुम्बई के संगीतकार आदित्य गौड ने बतौर मुख्य अतिथि निर्णायक जज ने कही। वे जिला संगीत कलाकार संघ नीमच द्वारा आन्नद मंगल भवन में मंगलवार रात्रि को आयोजित वाईस आॅफ मालवा.मेवाड़ के फाईनल सुरों के संग्राम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो युवा सफल हो गए है। वे निरन्तर अभ्यास जारी रखे तो वे सफलता के शिखर पर पहूॅंचेंगे, जो असफल हो गए वे आज से ही नियमित अभ्यास करें तो सफलता अगली बार उनके कदमों में भी होगी। संगीतकार निषेध सोनी ने कहा कि गाने से पहले युवा वर्ग स्केल सुर को सामने लाएं। जिनके गुरू युटूब और टेलिविजन है वे कृपा कर जीता जागता गुरू बनाएं। क्यों कि संगीत में गुरू बिना सफलता नहीं मिलती है गीतकार यशपाल तंवर ने कहा कि सच्चे व्यक्ति की पहचान और मार्गदर्शन बिना कामयाबी नहीं मिलती है। संघ अध्यक्ष शांतिलाल गोयल ने कहा कि संगीत प्रेमियों का सहयोग मिला तो नीमच में भी शीघ्र संगीत विद्यालय की स्थापना अवश्य पुरी होगी । राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन मुम्बंई के प्रदेश अध्यक्ष एवं संगीत कलाकार संघ के सचिव निर्माता निदेशक हितेश सोंलकी ने कहा कि युवा वर्ग संगीत कला में सफलता के लिए सही मार्ग का चयन करे तो सफलता उनके कदमों में होगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ संघ संरक्षक मनोहरसिंह लोढ़ा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। और उन्होंने कहा कि नीमच क्षेत्र एकमात्र संस्था है जो संगीत को जीवित रखने के लिए परिश्रम कर रही है। आयोजक टीम सम्मान एवं साधुवाद के पात्र है । कार्यक्रम का शुभारम्भ संघ जिलाध्यक्ष श्री गोयल ने सरस्वती वंदना से किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने कहा कि संघ ने स्थानीय संगीत की प्रतिभाओं मंच देकर संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास किया जो सम्मान योग आर्दश प्रेरणादायी कदम है । भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना जायसवाल ने कहा कि संगीत प्रतिस्पर्धा में निर्णायक का निर्णय निश्पक्ष आर्दष नीमच के स्थानीय कलाकारों को भी फिल्मों में अवसर दिलाएं तो क्षेत्र का नाम पुरे देश में रोशन होगा। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा साम्भर ने कहा कि जिस व्यक्ति का साज जिन्दा होता है, वही साजिन्दा होता है।
ये रहे विजेता-
वाईस आॅफ मालवा.मेवाड़ के फाइनल सुरों के संग्राम के सीनियर वर्ग में वीरेन्द्र गन्धर्व जावरा प्रथम, गोविन्द गन्धर्व मनासा द्वितीय, दीपक गन्धर्व चित्तौड़गढ़ तृतीय, जूनियर वर्ग में उमेश प्लास नीमच प्रथम, गौर गोयल नीमच द्वितीय, हिमांषु चुडांवत चित्तौडगढ तृतीय विजेता रहे। जिन्हें ट्राफी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान निरन्तर बादल छा गाए और रिमझिम फव्वारों गिरने लगी। कार्यक्रम में ज्ञानोदय महाविद्यालय के अनिल चौरसिया, डाॅ माधुरी चौरसिया, अहसान शेख अहमदाबाद, सिंधिया फ्रेण्डस क्लब के अध्यक्ष समीप चौधरी, फिल्म निर्माता ध्रुव निनामा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र भीमावत, दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष जम्बुकुमार जैन मंचासिन थे। आर्गन पर इस्माईल कागो पर रवि भाई, पेड पर शहीद, तबलेयर हरिश ने संगत दी। इस अवसर पर अखिल भारतीय जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय सचिव अर्जुनसिंह जायसवाल, अनिता अग्रवाल, ऐश्वर्या अग्रवाल, संतोषदेवी सोंलकी, वर्षा सोंलकी, निरंजन कुमार गोयल, राकेश कुमार गोयल, विनोद परमार, डा. लोकेश जोशी, दिलखुश भाटी, लोकेश चौहान, मोहित किलोरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।इस अवसर पर निषेध सोनी ने अंग्रेजी फिल्मों कुत्ते में भरपाई मिमिक्री की आवाज का प्रर्दशन कर सभी को खूब हंसाया। कार्यक्रम का संचालन दीपक अरोरा ने किया।
इन्होंने दी प्रस्तुति.......
आरिफ मंसुरी ने जनम-जनम रहुं मैं तेरे पास माॅं, पुरू पुंगलिया ने गुलाबी आंखे जो तेरी देखी, धवल केथवास ने नादान परींदे घर आजा, हिमांशुसिंह पर्दा है पर्दा, पिंकी निमवाल ने दिल तो है दिल, रूद्राक्ष दाधीच ने चैक पुरावो मंगल गावो, उमेश प्लास ने मां तु कितनी अच्छी है, अनिल कुमावत मौला मौहा, अंशुल गर्ग ने लागा चुनरी मे दाग, अर्चना विश्वकर्मा ने गली में आज चांद निकला, दीपक गंधर्व ने उपर खुदा आसमां निचे जंहा, पिंकेश जैन ने अल्लाह वरीयां, विरेन्द्र गन्धर्व ने तुझे याद कर लिया आयत कि, गौरव गोयल ने ओ सइंया अग्निपथ, गोविन्द गन्धर्व ने सांवरे तेरे बिन आदि गीतों की स्वरलहरियों पर श्रोता झुम उठें।