मोइनुद्दीन सरकार उर्स में सुफियाना कव्वाली की महफिल देर रात तक खूब जमी

Neemuch 28-06-2018 Regional

रिपोर्ट- केबीस डेस्क

नीमच। हजरत बाबा मोईनुद्दीन सरकार रह.अले. 10वॉ राष्ट्रीय सद्भावना उर्स में 26 जून मंगलवार रात्रि को कव्वाली देर रात तक खूब जमी। कव्वालों ने अपने एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पेश कर अमन चैन की दुआ की। सुफियानी कव्वाली में कव्वाल  आमिल आरिफ एंड पार्टी दिल्ली शहंशाह ए वह आलम है। मोहम्मद के रसूल का आशिके ए मुस्तफा ने कहा देर ना कर तलबगार के वास्ते दिलो चाहे मेरा दम मोहब्बत रसूलों में मोहम्मद के जैसा कोई नहीं है। खुदा से हमको मिला है जुस्तजु तेरी तेरी उम्र भी हमें मिल जायें अहमद कबीर एंड पार्टी ने हो बड़ी शान उनका दामन थाम लो जिनका नाम मोहम्मद है। बंदगी मेरी बंदगी है ये सब तुम्हारा करम जो बात अब तक बनी हुई है या मोइनुद्दीन चिश्ती तेरा नाम पाक है या मोईनुद्दीन कुर्बान तेरा नाम ख्वाजा महाराजा उमर कव्वाल एंड पार्टी नीमच ने चेहरा मेरे नबी को देखो अकबर भी पढ़ रहा है। कलमा मेरे नबी का कहाॅं-कहाॅं लिये फिरती है। जुस्तजु ये सिद्धिकी अकबर का भी फैसला है। रघुवीर कव्वाल एवं साथी कव्वालों ने अल्हा हो तेरी मेहरबानी जिने कहते है मोहम्मद मेरे कदम वो पाकिजा रोशनाई दे कि बुंद-बुंद में है मेहबूब ने जहां मेरे खुदा का फजल हो जहाॅ से तेरे नबी का महल दिखाई दे। आदि नातिया कलाम और विभिन्न कव्वालिया पेश कर भाईचारे का सन्देश दिया और अमन चैन की दुआ की गई। कव्वाली का कार्यक्रम देर रात तक खूब जमा कव्वाली मे मियाजी सरकार मंदसौर, सूफी संत अल्लाह रखा, अध्यक्ष कुलदीपसिहं अरोरा उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन कुरैशी, सचिव सईद चैधरी काले भाई, पार्षद कोषाध्यक्ष साबिर हुसैन कुरैशी नौशाद भाई कबाडी, इकबाल कुरैशी, रज्जाक चैधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मंदसौर से आये मियाजी सरकार की साफा बांधकर दस्तारबंदी की गई उर्स में दिल्ली दाहोद, रतलाम, मंदसौर, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ, जावद मनासा, रामपुरा के जायरिनों ने भाग लिया । 


कव्वाली में आज- 
28 जुन गुरुवार बाद नमाज जोहर दोपहर 2 बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी व लंगरे आम तक्सीम किया जाएगा जिसमें हिजबुर्रेहमान कव्वाल एंड पार्टी कोटा (पगड़ी बंद), अहमद कबीर एंड पार्टी जावरा (पगड़ी बंद) कव्वाल पार्टी अपना कलाम पेश करेगे। रंग की महफिल के बाद उर्स का समापन होगा उर्स में आये सभी जायरीनो को तबारूक तख्सीम किया जाएगा। उर्स कमेंटी संयोजक अशोक चैरड़िया, विशेष संयोजक मुकेश अग्रवाल, संरक्षक हकीम भाई सूबी वाले, डाॅ. आसीफ खान ने अवाम से गुजारीश की है की ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत फरमा कर उर्स को कामयाब बनाये।