मंदसौर में हुई घटना के विरोध में बंद रहा पिपलिया, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग

Pipliya Mndi 28-06-2018 Regional

रैली में शामिल गणमान्य नागरिक 
 
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मंदसौर में मासूम के साथ हुई हैवानियत की घटना के विरोध में गुरुवार को सामाजिक संगठनों व गणमान्य नागरिकों के आव्ह्ान पर पिपलिया बंद रहा। शाम को जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार सुबह से ही सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग गांधी चौराहे पर एकत्रित हुए, नारेबाजी की व मासूम के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले युवक को फांसी की सजा देने की मांग की। सुबह कुछ देर बाजार खुला, लेकिन विरोध के बाद धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गई। दिनभर बाजार बंद रहा। पुलिस गश्त करती रही। शाम को 3 बजे करीब विभिन्न संगठनों ने टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर से नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला, जो मुख्य मार्ग होता हुआ गांधी चौराहा पहंुचा, यहां मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिये ज्ञापन का वाचन रामलाल राठौर ने करते हुए हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए। इस अवसर पर श्यामलाल जोकचन्द्र, मोहनलाल गुप्ता, राजेन्द्र भारद्वाज, अनिल शर्मा, रुपचंद होतवानी, सुनील देवरिया, शिवलाल सोलंकी, भरत जोशी, भंवर राठौर, बलराम सोलंकी, भगतराम डाबी, अशोक खिंची, बगदीराम माली, राकेश गुप्ता, जयराम राठौर, मनोहर सोनी, दिलीप गोयल, दिलीप चावड़ा, अशोक शर्मा, नरेश जजवानी, संदीप अग्रवाल, राजेश भारती, बीएल शर्मा, राजेन्द्र सेठिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन भूपेन्द्र महावर ने किया।