भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 14 जुलाई को निकलेगी
Neemuch 28-06-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। जगन्नाथपुरी उड़ीसा की तर्ज पर प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 14 जुलाई 2018, शनिवार को 5 बजे तिलक मार्ग स्थित श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना एवं आरती के बाद रैली नगर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी। जिसमें भगवान श्री कृष्ण, बलदेव, सुभद्रा रथ पर सवार आकर्षक प्रतिमा, बैंड-बाजे, ढोलक, कच्ची घोड़ी, सोजत सिटी लेजम पार्टी, भस्म रमैया पार्टी, रथ को फूलों का श्रृंगार,स्वचलित झांकी आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्यामलाल बाहेती, श्री अग्रवाल पंचायत समिति बघाना के अध्यक्ष राजकुमार एरन, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष रमेश चंद खंडेलवाल, संयोजक राजेंद्र गर्ग (पप्पी सर) ने बताया कि रथ यात्रा के सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर दिनांक 1 जुलाई 2018 शनिवार को सांय 5 बजे एक आवश्यक बैठक का आयोजन माहेश्वरी भवन नीमच पर रखा गया है भगवान जगन्नाथ की काष्ट प्रतिमा राजस्थान के कलाकारों द्वारा बनाई गई है. नीमच नगर को तोरण द्वार से सजाया जाएगा एवं नगर के सभी समाज, धार्मिक संगठनों के द्वारा जगह-जगह स्वागत करने की अपील की गई हैं, यात्रा हेतु पत्रक छपवाकर घर-घर भेजने का कार्य भी प्रारंभ किया गया है. भगवान जगन्नाथ 14 जुलाई को बड़े बालभद्र व बहन सुभद्रा के साथ बहुमूल्य पोशाक पहनकर भक्तों के दर्शन देने निकलेंगे। मायापुर तथा सुंदर बनी के कारीगर पोशाक बनाने में जुटे हुए हैं, रथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। ड्रेस के लिए पहली बार सतरंगी सिल्क का कपड़ा वृंदावन से मंगवाया गया है, जरी व कुंदर वर्क के लिए बाहर से मटेरियल मंगवाया गया है, प्रतिमा पर सुंदर एवं आकर्षक मुकुट पगड़ी और हिरे के हार के जेवर भी फूलों के श्रृंगार से सजाये जाएंगे।