मंदसौर में 8 वर्ष की छात्रा अत्याचार के विरोध में आज नीमच बंद

Neemuch 28-06-2018 Regional

सर्व समाज की आपतकालिन बैठक सम्पन्न....... 

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। गत दिनों मंदसौर में नन्ही 8 वर्षीय मासूम बालिका स्कूली छात्रा के साथ हुए विभत्स हादसे की घटना के विरोध में 29 जून, शुक्रवार नीमच नगर स्वेछिक बंद किया जायेगा। यह निर्णय गुरूवार सायं 5ः30 बजे माहेश्वरी भवन में सर्व समाज की आपात बैठक में उपस्थित सर्व समाजजनों ने लिया। बैठक में उपस्थित सभी व्यापारी संगठनों ने स्वचेछिक व्यापार, दुकानें बंद की घोषणा की है। बैठक में तय हुआ कि पूर्ण बंद स्वच्छिक एवं शांतिपूर्ण रहेगा। स्कूल भी पुरी तरह बंद रहेगें। मेडिकल एवं अस्पताल को बंद से मुक्त रखा जायेगा। प्रातः 11ः30 बजे 40, विद्युत केन्द्र पर एकत्रीकरण होगा। जहाॅ से केन्ट थाना पहुॅच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधीश एवं जिला पुलिस अधीक्षक को दिया जाएगा ज्ञापन में बालिका के साथ दुष्कृत्य करने वाले दोषी आरोपी को 15 दिन में न्याय कर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की जायेगी । बैठक में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष श्यामलाल बाहेती, पुज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी, अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष अनिल बंसल काका, राजेन्द्र गर्ग पप्पी सर, अग्रवाल समाज बघाना के अध्यक्ष राजू ऐरन हांडा, बार ऐसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक डाॅ. सम्पतस्वरूप जाजु, नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, उमरावसिंह गुर्जर, हरिश दुआ, निर्मलदेव नरेला, मनीष मोगरा, मनीष गर्ग, मनीष राणावत, शेलेन्द्र गर्ग, सुनील चैरड़िया, निलेश पाटीदार, महेश सोनी, कान्हा सोनी, आयुष कोठारी, हर्षित कमल राठौड, सत्यनारायण  पाटीदार, रविन्द्र परिहार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। सर्वसमाज का सामुहिक ज्ञापन एवं सभी समाज अपने-अपने अलग-अलग ज्ञापन साथ लेकर आयेगें।