श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति की साधारण सभा 1 जुलाई को
Neemuch 30-06-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति, नीमच के तत्वाधान में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा जो की आगामी 14 जुलाई 2018, शनिवार को है। इस हेतु एक आवश्यक बैठक दिनांक 01 जुलाई 2018, रविवार को सांय 05 बजे माहेश्वरी भवन नीमच पर रखी गई है।संयोजक राजेंद्र गर्ग ने सभी समाजजनो के अध्यक्षो से निवेदन किया है कि अपने साथ सभी कार्यकारिणी सदस्यों को उक्त बैठक में साथ लावे। जिससे कार्यक्रम की आगामी रूपरेखा तय की जा सके। सभी सदस्यों से निवेदन है कि अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखे, साथ ही अपने साथ अन्य समाजजन आना चाहे तो उन्हें भी साथ अवश्य लावे ताकि आने वाले धार्मिक पर्व को धूमधाम से मना सके।