राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री नरवाले 4 जुलाई को नीमच आएगें
Neemuch 30-06-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच 30 जून 2018, सफाई कर्मचारियों की समस्याओं एवं उनके निराकण करने के लिए नगरपालिका परिषद नीमच में म.प्र.राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य श्री बाबुलाल नरवाले 4 जुलाई 2018 को अपरान्ह 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक सफाई कर्मचारियों की जनसुनवाई एवं वाल्मिकी बस्ती में भ्रमण तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीमच से औपचारिक चर्चा करेगें। वे 5 जुलाई 2018 को पूर्वान्ह 11.00 से 2.00 बजे तक स्थानीय सर्किट हाउस नीमच में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनासा, रामपुरा, जावद, नयागाव, कुकडेश्वर, जीरन, डीकेन, रतनगढ, सिंगोली, अठाना एवं सरवानिया महाराज के साथ समीक्षा बैठक करेगें।