नीमच में विकास खण्डस्तरीय अंत्योदय मेला 3 जुलाई को
Neemuch 30-06-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कलेक्टर श्री राकेशकुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नीमच में 3 जुलाई 2018 को विकास खण्डस्तरीय अंत्योदय मेला आयोजित किया जा रहा है । गोमाबाई रोड अग्रोह भवन नीमच में आयोजित इस अंत्योदय मेले के आयोजन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव को कलेक्टर ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। एसडीएम नीमच, जनपद सीईओ नीमच एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीमच को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री राकेशकुमार श्रीवास्तव ने सभी विभागों को निर्देश दिए है, कि वे अधिकाधिक पात्र हितग्राहियों को अंत्योदय मेले में लाभांवित कराना सुनिश्चित करें।