समाधान एक दिन- हाथों हाथ मूल निवासी प्रमाण पत्र पाकर खुश हुआ विकास
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से संचालित समाधान एक दिन योजना के तहत मात्र तीन घण्टे में मूल निवासी का प्रमाण पत्र पाकर नीमच तहसील के ग्राम दारू निवासी विकास पिता रमेशचन्द्र मेघवाल बेहद खुश है। विकास का कहना है, कि पहले निवासी प्रमाण पत्र बनवाने में तीन-चार दिन लग जाते थे और कई कार्यालयों के चक्कर लगाना पडते थे। परन्तु समाधान एक दिन योजना के कारण उसे मात्र दो घण्टे में मूल निवासी प्रमाण पत्र मिल गया है।
विकास ने शनिवार को सुबह 11.00 बजे लोक सेवा केन्द्र में अपना आवेदन दिया और दोपहर एक बजे उसका मूल निवासी प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो गया और उसे मिल गया। विकास को विश्वास नही नही हो रहा है, कि सरकारी कार्यालयों में इतनी तत्परता पूर्वक भी आमजनों के काम हो रहे है। इससे आवेदक के समय और धन की भी बचत हुई है। लोक सेवा केन्द्र से मात्र दो घण्टे में मूल निवासी प्रमाण पत्र पाकर वह खुशी-खुशी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए अपने घर को रवाना हुआ।
समाधान एक दिन के माध्यम से सरकार द्वारा सात विभागों की 34 सेवाएं आमजनों को जिले के 6 लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से तत्परतापूर्वक सेवाएं उपलब्ध हो रही है। नीमच जिले में समाधान एक दिन के अन्तर्गत अब तक कुल 19 हजार 735 आवेदक तत्परतापूर्वक सेवाएं प्राप्त कर चुके है।