भारत माता की भव्य महाआरती 1 जुलाई को

Neemuch 30-06-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा आयोजित भारत माता की भव्य महाआरती कल रविवार दिनांक 1 जुलाई 2018 को शाम 6 बजे , स्थान 40 चौराहा नीमच पर रखी गयी है ।
जिसमे मुख्य अतिथि श्री मिथिलेश जी नागर द्वारा भारत माता की भव्य महा आरती की जाएगी ।  अन्तर्राष्ट्रिय हिन्दू सेना जिंला नीमच की कार्यकारिणी, नगर कार्यकारिणी, तहसील कार्यकारिणी ,ग्राम कार्यकारिणी ,सारे हिन्दू संगठन , समाजसेवी, धर्मप्रेमी जनता ओर वरिष्ठजनो आप सभी सादर आमंत्रित है । सभी धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध है कि इसे ही आमंत्रण मानकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर महाआरती का लाभ ले ।  
उक्त जानकारी जिंला संगठन मंत्री विकास पुष्पेंद्र जोशी  ने दी ।