रितेश कुमार सोमपुरा ए.डी.पी.ओ. प्रशंसा-पत्र से सम्मानित

Neemuch 30-06-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

 श्रीमान राजेन्द्र कुमार, महानिदेशक/संचालक, लोक अभियोजन, (म.प्र.) द्वारा माह-मई 2018 में प्रदेश स्तर पर जिला नीमच से सर्वाधिक न्यूज़ प्रकाशन विभिन्न समाचार-पत्रों, वेबसाइट एवं मोबाईल एप्पलीकेशन में कराये जाने पर रितेश कुमार सोमपुरा ए.डी.पी.ओ. एवं अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी जिला.नीमच को प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।