सु-प्रभात

Neemuch 01-07-2018 Thought of the day

हँसो तो मुस्कराती है जिन्दगी,
रोने पे आँसू बहाती है जिन्दगी,
प्यार दो तो सँवर जाती है जिन्दगी,
हाथ बढ़ाओ तो पास आती है जिन्दगी,
जिस नजर से देखो वैसी नजर आती है जिन्दगी,
नजरिया बदलो तो बदल जाती है जिन्दगी।

 

हर किसी को अपनी खूबसूरती पर घमण्ड होता है,हम आज आपको खूबसूरती की परिभाषा बताते है ........

खूबसूरत हैं वो लब जिन पर, दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए !!

खूबसूरत है वो दिल जो, किसी के दुख में शामिल हो जाए !!

खूबसूरत है वो जज़बात जो, दूसरों की भावनाओं को समझ जाए !!

खूबसूरत है वो एहसास जिसमें, प्यार की मिठास हो जाए !!

खूबसूरत हैं वो बातें जिनमें, शामिल हों दोस्ती और प्यार के किस्से, कहानियाँ !!

खूबसूरत हैं वो आँखे जिनमें, किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए !!

खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए, मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए !!

खूबसूरत है वो सोच जिसमें, किसी की सारी ख़ुशी छुप जाए !!

खूबसूरत है वो दामन जो, दुनिया से किसी के गमों को छुपा जाए !!

खूबसूरत हैं वो आँसू जो, किसी और के गम में बह जाए !!