यूनीक लुक देंगी पेस्टल कलर की ड्रेसेज
Mumbai 25-04-2018 Fashion
गर्मियों के लिए बेस्ट होते हैं लाईट कलर्स.....
रिपोर्ट- फैशन डेस्क
बढ़ते टेंपरेचर के साथ अगर आप अपने वॉरड्रोब को अपडेट करने की सोच रही हैं, तो इन बॉलिवुड दीवाज से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं जो पेस्टल कलर की इन ड्रेसेज में कंफर्टेबेल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिख रहीं थीं..
डेनिम स्कर्ट....
डेनिम स्कर्ट और वाइट टी-शर्ट में शिल्पा शेट्टी का यह अंदाज काबिल-ए-तारीफ है। ग्लैमरस तो लग ही रही हैं, साथ ही उनका समर लुक भी निखरकर आ रहा है। कलरफुल पैंट्स....
अगर आपके पास वाइट शर्ट है, तो आप कलरफुल पैंट्स के ऑप्शन पर सोच सकती हैं। प्रियंका की इस ड्रेस को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकती हैं। उनकी पाउडर ब्लू पैंट्स में वह किसी फैशन क्वीन से कम नजर नहीं आ रही हैं।
वाइट शर्ट और टॉप.....
गर्मियां चल रही हैं, तो भला आप समर कलर वाइट को कैसे भूल सकती हैं। तो आप वाइट शर्ट खरीदें या वाइट टॉप, लेकिन इसे अपने वॉर्डरोब में ऐड जरूर करें। नहीं तो दीपिका पादुकोण को ही देख लें। उनका यह लुक आपको जरूर इंस्पायर करेगा। फ्रिल और रफ्लस
फैशन फ्रिल और रफ्लस का है। दिशा पाटनी इसमें खासी खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने वाइट ड्रेस के साथ पहने थे सिल्वर कलर्ड ग्लैडिटयर्स, जो उनको परफेक्ट लुक दे रहे थे।
गोल्ड और सिल्वर सीक्वेंस.....
पिछले दिनों बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक के दौरान सोनाक्षी सिन्हा नजर आईं सिल्वर और गोल्ड सीक्वेंस ड्रेस में जिसमें वह खासी सेक्सी नजर आ रही थीं। उनको देखकर आप अंदाजा लगा सकती हैं कि यह ड्रेस आपके समर वॉर्डरोब का भी हिस्सा बन सकती है।