साकरिया खेडी में करंट लगने से भेंस की मौत
रिपोर्ट- राजू पटेल
कुुुकड़ेश्वर। कुुुकड़ेश्वर तहसील टप्पे से ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी के गांव रूपपुरा मैं करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई। रूपपुरा के ग्रामीणों का कहना है बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से जो ट्रांसफार्मर लगाया गया है उसमें लगी तार से भैंस को करंट लगा, करंट लगते ही तत्काल भैंस मृत्यु हो गई। भैंस मालिक बगदीराम, मदनलाल, गोपाल, रामचंद्र धनगर का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को बार-बार अवगत कराने पर और शिकायत दर्ज करने के बावजूद हमारे गांव की विद्युत व्यवस्था सुधारी नहीं गई। आज तो हमारे मवेशी मरे हैं कल बड़ी जन धन की हानि हो सकती है। ग्रामिणों ने पत्रकार राजू पटेल के साथ मिलकर तहसीलदार कमलेश शर्मा को अवगत करवाया कि आप मौका मुआयना कर मृत भैंस का पंचनामा बनाकर भैंस मालिक को शासन स्तर पर जो मदद हो वह मदद करने की कृपा करें और बिजली विभाग के कर्मचारियों से विनम्र निवेदन है रुपपुरा पहुंचकर ट्रांसफार्मर डीपी की अवस्थाएं हैं उसे शीघ्र सुधारने की कृपा करें।