एन.एस.यू.आई. ने नगर परिषद सभापति व आयुक्त के लिये किया सद्बुद्धि यज्ञ

Bhilwara 01-07-2018 Regional

छात्र नेता करण चौधरी व जिला सचिव राजेन्द्र खटीक के नेतृत्व में एन.एस.यु. कार्यकर्ताओ ने नगर परिषद के बाहर सभापति व आयुक्त के लिये सद्बुद्धि यज्ञ किया.......
 
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
 
भीलवाड़ा। पूर्व जिला सचिव रितेश गुर्जर ने बताया कि दिनांक 30/06/2018 को नगर परिषद सभापति ललिता समदानी व नगर परिषद आयुक्त के बीच काफी समय से लड़ाई झगड़ा चल रहा हैइससे भीलवाड़ा के विकास कार्यो पर असर पड रहा है। इन दोनो ही आपसी लड़ाई से 55 ही वार्डो का विकास कार्य पूरे तरीके से बन्द हो चुका है। अभी कुछ ही दिन पहले इन दोनो की लड़ाई में बडे टेण्डर बन्द हो गये थे इसी के बाद अभी कल ही 1-2 लाख के छोटे टेण्डर उन पर भी रोक लगा दी गई है। इन दोनो की आपसी लड़ाई का नुकसान भीलवाड़ा की जनता को उठाना पड़ रहा है। इससे आक्रोषित होकर आज एन.एस.यु.आई. कार्यकर्ताओ ने नगर परिषद सभापति ललिता समदानी व नगर परिषद आयुक्त के लिये नगर परिषद के बाहर गेट पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन करा भगवान श्रीराम, श्री कृष्ण व 36 ही करोड देवी देवताओ ये यह प्रार्थना की गई हे भगवान सभापति और आयुक्त दोनो को सद्बुद्धि दे ताकि ये अपनी आपसी लडाई छोड भीलवाड़ा के विकास में ध्यान दे।

      इस अवसर पर -भावेश कुमार पुरोहित, रामलाल गुर्जर, राजकुमार खटीक, हिम्मत चतुर्वेदी, प्रकाश जाट, रवि खोईवाल, महावीर जाट, हिमांशु टांक, रवि गुर्जर, निलेश शर्मा, पवन व्यास, केलराज रेबारी, राहुल सालवी, गोविन्द चांवला, लोकेश चन्देरिया, पप्पु लाल गाडरी, वंश प्रदीप िंसह, प्रहलाद बुनकर, हिम्मत िंसह, रघुनन्दन व्यास, विजय खटीक, रोहन टांक आदि उपस्थित थे।