डालडा मील महाघोटाले में न्यायालय में इस्तगासा पेश
Bhilwara 01-07-2018 Regional
"आप" ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग........
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। उद्योग लगाने के लिए सरकार से लीज़ पर मिली 60 बीघा जमीन को नियमो की धज्जियाँ उड़ाते हुए रिवर्ट बैक व कन्वर्ट करके सरकार को अरबों के राजस्व की हानि पहुंचाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने न्यायालय में इस्तगासा पेश कर इस महाघोटाले में शामिल रहे लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग करते हए प्रतापनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश देने की गुहार की है।
सीजेएम कोर्ट में पेश इस्तगासे में आप नेता सुनील आगीवाल ने बताया है कि चितोड़ मार्ग पर अरबों रु कीमत की भूमि जिस पर कुछ साल डालडा मील चलने के बाद बंद हो गई उस भूमि को वापस सरकार को सुपुर्द किया जाना चाहिये था लेकिन कांग्रेस नेता आंजना के परिजनो ने तत्कालीन कलेक्टर रवि कुमार सुरपुर, तहसीलदार, नगर विकास न्यास, नगर परिषद सहित अन्य लोगो के साथ मिलीभगत से षड्यंत्र करके जमीन हड़प ली।
साजिद खान ने बताया कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक को भी मिलकर मामला दर्ज कराने की मांग की जा चुकी है लेकिन उन्होंने इस मामले मे कोई कार्यवाही नही की इसलिये न्यायालय की शरण लेनी पड़ी है।
लोकसभा प्रभारी रणजीत सिंह ने कहा कि 4 साल पहले डालडा मील घोटाले पर ब्लैक पेपर लाकर हंगामा करनेवाली भाजपा के कार्यकाल में ही यह घोटाला अंजाम तक पंहुचा परन्तु अब भाजपा नेताओ के मौन को जनता समझ चुकी है।
नारायण भागेरिया ने कहा कि मास्टर प्लान (2035) के अनुसार इस जमीन पर सिर्फ उद्योग लग सकता है और हाईकोर्ट की मास्टर प्लान में बदलाव पर रोक के बावजूद यू आई टी ने झूठी विज्ञप्ति देकर 90A के तहत भू उपयोग परिवर्तन कर दिया।