आज का पंचांगः 02 जुलाई 2018,सोमवार- आज 11 बजकर 08 मिनट पर पंचक प्रारम्भ

Neemuch 02-07-2018 Regional

आज का पंचांगः 02 जुलाई 2018,सोमवार- आज 11 बजकर 08 मिनट पर पंचक प्रारम्भ......

कोई भी शुभ कार्य को करने के लिए सही मंगल बेला, सही समय, सही दिशा और सही नक्षत्र का होना जरुरी होता है, आज हम आपको आज के दिन का सर्वोत्तम समय जो की उत्तम कार्य करने का है, और आज कब कौन सी दशा कौन से समय में चल रही है, उसका समुचित विवरण हिन्दू कैलेंडर और हिन्दू पंचांग के अनुसार दे रहे है।  ख़बर गुलशन वेंब न्यूज़ पोर्टल-वेंब न्यूज़ चेंनल आपके लिए आज के दिन के  सर्वोत्तम  मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं, या तो कोई विशेष कार्य करने के लिए सोच रहे है तो पहले यहाँ सही समय देख लें, आपका कार्य शुभ और सफल होगा, यही हमारी ओर से शुभ मंगल कामना है.....

रिपोर्ट- ज्योतिष डेस्क

शक संवत् 1940 आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी सोमवार विक्रम संवत् 2075। सौर आषाढ़ मास प्रविष्टे 18 शव्वाल 17 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 02 जुलाई सन् 2018 ई० । दक्षिणायन, दक्षिण गोल, वर्षा ऋतु।

राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक चतुर्थी तिथि रात्रि 08 बजकर 21 मिनट तक उपरान्त पंचमी तिथि का आरंभ, धनिष्ठा नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 35 मिनट तक उपरान्त शतभिषा नक्षत्र का आरंभ, विष्कुम्भ योग प्रातः 05 बजकर 46 मिनट तक उपरान्त प्रीति योग का आरंभ, बव करण प्रातः 07 बजकर 08 मिनट तक उपरान्त कौलव करण का आरंभ।

चन्द्रमा पूर्वाह्न 11 बजकर 08 मिनट तक मकर उपरान्त कुम्भ राशि पर संचार करेगा। आज ही पंचक प्रारम्भ पूर्वाह्न 11 बजकर 08 मिनट।