शुभम यादव के वी नेशनल तैराकी के लिए चयनीत

Neemuch 08-07-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच - स्विम फ्लाई क्लब नीमच के तैराक शुभम ललित यादव केन्द्रीय विद्यालय के होनहार छात्र ने अंडर 14 में शानदार प्रदर्शन के बदौलत 49वी नेशनल तैराकी दिल्ली में दिनांक 17 से 21 जुलाई दिल्ली हेतु चयन हुआ है । नीमच तैराकी मेन्टर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि शुभम का चयन 100 मी . बैक स्ट्रोक और 400 मी. फ्री स्टाइल हेतु हुआ है ।