पिपलिया में आधा घंटा बरसात
Pipliya Mndi 08-07-2018 Regional
बरसात का आनंद लेते बच्चे व अस्पताल मार्ग पर भरा पानी
रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर में रविवार को बरसात हुई, पिछले दो दिन से तेज तपन के बाद दोपहर तीन बजे तेज बरसात शुरु हो गई, करीब आधे तक तक तेजगति से बरसात जारी रही, बाद में बंूदा-बांदी होती रही, भीषण गर्मी से राहत के लिए कई जगह बच्चों ने बरसात में भीगने का आनंद लिया। इधर बरसात से अस्पताल मार्ग पर दो दिन पूर्व खोदी गई सड़क पर पानी भर गया, रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि इस सड़क का काम बरसात से पूर्व शुरु होना था, लेकिन बरसात शुरु होने के बाद काम शुरु किया। कीचड़ होने से रहवासियों के साथ ही अस्पताल में जाने वाले मरीजों व गंभीर मरीजों को वाहन से ले जाने में भी परेशानी आएगी।