पुलिस कन्ट्रोल रूम पर आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत् रखते हुए कलेक्टर एवं एस.पी. ने ली बैठक
पुलिस कन्ट्रोल रूम पर कलेक्टर एवं एस.पी. बैठक लेते हुऐं
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। 8 जुलाई, रविवार को आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत् रखते हुए कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं एस.पी. श्री तुषारकांत विधार्थी द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की ली बैठक। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एंव उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार धोका, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्री कमलेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री जितेन्द्र सिंह पवाॅर, प्रभारी एस.डी.एम. नीमच श्रीमति वंदना मेहरा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सौलंकी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री टी.सी.पंवार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा रवीन्द्र बोयट, उप पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, निर्वाचन कार्यालय से डाॅ. राजेश पाटीदार, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन नीमच श्री विशाल मालवीय सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी, पुलिस चैकी प्रभारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं एस.पी. श्री तुषारकांत विधार्थी के निर्देशन में 7 जुलाई 2018 को प्रातः 11ः30 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत् रखते हुए जिलें के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विधार्थी एवं अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार धोका द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत् रखते हुए राजपत्रित अधिकारियोें एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गये , जो निम्नानुसार है - कानून व्यवस्था डयूटी के दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का दायित्व निभा रहे अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत् रखते हुए वल्नरेबल मैपिंग, संवेदनशील मतदान केन्द्रो की पहचान संबंधी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें। एसडीएम एवं एसडीओपी अपने अपने अनुभाग के मतदान केन्द्रों का संयुक्त भ्रमण कर संवेदनशील मतदान केन्द्रो का निर्धारण सुनिश्चित करलें।
चुनावों को दृष्टिगत् रखते हुए अपने अपने थाना क्षेत्रों के आम्र्स लायसेंसधारियों की जानकारी का सत्यापन कलेक्टर कार्यालय की सूची से शीघ्र किया जाना सुनिश्चित करें। विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत् रखते हुए राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) अपने अपने अनुभाग के मतदान केन्द्रों का संयुक्त भ्रमण कर संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने की कार्यवाही पूर्ण करें। विधानसभा चुनाव हेतु मतदान केन्द्रों के आधार पर आवश्यक र्फास एवं कर्मचारियों की गणना पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जावें। विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत् रखते हुए राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) अपने अपने अनुभाग के मतदान केन्द्रों का संयुक्त भ्रमण कर संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने की कार्यवाही पूर्ण करें। समस्त थाना प्रभारी 107, 116(3) जा.फौ. के प्रकरणों में फाईनल बाउन्डओवर की कार्यवाही आवश्यक रूप से करलें।
सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियोें को चिन्हित कर उनके विरूद्व एनएसए, जिला बदर एवं 110 जा.फौ. की कार्यवाही सुनिश्चित करें। अभी हाॅल ही में थाना नीमच केंट एवं बघाना द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ अच्छी कार्यवाही की गई है। सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध हथियारोें के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाकर इस प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ, जुआं, सट्टा के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। भविष्य में होने वाली चुनावी सभाओं हेतु प्रत्येक अनुभाग में स्थान चिन्हित करना सुनिश्चित करें। चुनाव को दृष्टिगत् रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सबधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी अपने अपने अनुभाग में चुनावी सभाओें के दौरान उतरने वाले हेलीकाप्टर हेतु स्थान अभी से चिन्हित कर लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों से समन्वय कर आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करले। विधानसभा चुनावोें के दौरान नेताओं द्वारा की जाने वाली सभाओं हेतु स्थानों का चयन पूर्व से ही सुनिश्चित करले। चुनाव के दौरान फोर्स एवं अन्य चुनाव संबंधी कार्यो में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रूकने हेतु स्थानों का चयन कर उन्हे चुनाव के दौरान उपयोग करने हेतु अधिगृहित करने संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करें। चुनाव के दौरान कार्य करने वाली टीमों फ्लाईंग स्क्वाड़, एस.एस.टी., एम.सी.सी. आदि हेतु पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जावें। आम्र्स लायसेंसधारियों से शतः प्रतिशत आम्र्स जमा करवाना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति के साथ साथ ग्रुप एडमिन की जिम्मेदारी भी तय कर प्रकरण में आरोपी बनाया जावेंगा। चिन्हित अपराधों के समंस एवं वारंटो की तामिली आवश्यक रूप से की जाना सुनिश्चित करें।
पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर आयोजित चुनाव संबंधी बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एंव उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार धोका, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्री कमलेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री जितेन्द्र सिंह पवाॅर, प्रभारी एस.डी.एम. नीमच श्रीमति वंदना मेहरा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सौलंकी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री टी.सी.पंवार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा रवीन्द्र बोयट, उप पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, निर्वाचन कार्यालय से डाॅ. राजेश पाटीदार, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन नीमच श्री विशाल मालवीय सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी, पुलिस चैकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहें।