सभी शासकीय सेवकों के देयकांे का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें - श्री श्रीवास्ताव

Neemuch 08-07-2018 Regional

कलेक्टर ने दिये जिलाधिकारियों को निर्देश.....
 
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
 
नीमच।  नीमच जिला कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिये है कि, आई.एफ.एम.आई.एस परियोजना के तहत शासकीय सेवकेां के देयकों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जावें। शासन की मंशा है कि, शासकीय सेवकों को प्रत्येक माह की एक तारिख को वेतन का भुगतान होना चाहिये। जिला कोषालय अधिकारी श्री सुनिल कुमार डावर ने बताया कि, अधिकांश आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा समय पर देयक प्रस्तुत नही करतेे हैं इस कारण जिले के शासकीय सेवकों को समय पर वेतन का भुगतान नही हो पा रहा है। शासन निर्देशानुसार मई 2018 में सातवें वेतनमान के ऐरियर का भुगतान किया जाना था। ऐरियर भुगतान प्रक्रिया के अनुसार पहले पूर्व में भुगतान किये गये मैनुअल ऐरियर व्हाऊचरों की प्रविष्ठियों का कार्य करना जरुरी था। अधिकांश डी.डी.ओ. द्वारा पूर्व में भुगतान ऐरियर व्हाऊचरों की प्रविष्ठियों का कार्य पूर्ण नही करने से शासकीय सेवकों को सतवे वेतनमान के ऐरियर की प्रथम किश्त का भुगतान नही हो पा रहा है। नीमच जिले के पूर्व 4346 कर्मचारियों में से अब तक 453 कर्मचारियेां को ही सातवे वेतनमान के ऐरियर की पहली किश्त का भुगतान हो पाया है। 
कलेक्टर ने इस स्थिति को अत्यंत खेदजनक बताते हुए जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियेां को निर्देशित किया है कि, 10 जुलाई तक माह जून का वेतन, सातवे वेतनमान के ऐरियर की पहली किश्त तथा डी.ए. ऐरियर का भुगतान सुनिश्चित करें। कलेक्टर द्वारा 9 जुलाई को टी.एल. बैठक में वेतन एवं ऐरियर भुगतान की विभागवार समीक्षा की जावेगी। कलेक्टर ने जिलाधिकारियों को प्रत्येक माह की 28 तारिख तक सभी शासकीय सेवकों के वेतन देयक कोषालय में सबमीट करने के भी निर्देश दिये है, विलंब होने पर आहरण संवितरण अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही की जावेगी।