किसे मिली है सोनम का ब्राइडल ड्रेस बनाने की जिम्मेदारी?

Neemuch 25-04-2018 Fashion

ज्यादातर मौकों पर सोनम ने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किए गए ड्रेसेज ही पहनें जो इस बात का सबूत भी है कि सोनम अनामिका और उनके काम को काफी पसंद करती हैं......
रिपोर्ट- बाॅलीवुड फैशन डैस्क
बॉलिवुड में इस वक्त अगर सबसे ज्यादा चर्चा किसी बात की है तो वह सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की। खबरों की मानें तो सोनम और आनंद की शादी मुंबई में 7-8 मई को होगी। फिलहाल शादी के वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन हमारी दिलचस्पी इस बात में है कि आखिर किस फैशन डिजाइनर को मिलेगी सोनम कपूर का ब्राइडल ड्रेस तैयार करने की जिम्मेदारी?
सोनम कपूर की बात करें तो वह फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना की बड़ी फैन रही हैं और ज्यादातर मौकों पर सोनम ने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किए गए ड्रेसेज ही पहनें जो इस बात का सबूत भी है कि सोनम अनामिका और उनके काम को काफी पसंद करती हैं। ब्राइड्स टुडे मैग्जीन के फरवरी 2018 के कवर पर सोनम कपूर और अनामिका खन्ना ने साथ में पोज दिया था। इस दौरान सोनम ने अनामिका द्वारा डिजाइन किया गया लाल रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था जिस पर आइवरी वाइट कलर से फ्लोरल इम्ब्रॉयडरी की हुई थी। क्या यह तस्वीर इस बात का प्रूफ है कि सोनम कपूर का ब्राइडल ड्रेस तैयार करने की जिम्मेदारी अनामिका खन्ना को दी गई है? हो सकता है...
लेकिन अनामिका को डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला से तगड़ा कॉम्प्टिशन मिलने वाला है क्योंकि इस डिजाइनर जोड़ी ने सोनम कपूर की आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग के कॉस्ट्यूम्स डिजाइन किए हैं। यह सोनम की आने वाली फिल्म है जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सोनम कपूर के साथ करीना कपूर और राधिका आप्टे भी हैं। हालांकि बी टाउन में ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि सोनम अपनी शादी के कुछ कपड़े इंटरनैशनल डिजाइनर राल्फ ऐंड रूसो से भी डिजाइन करवा सकती हैं।