आर.सी.एम.एस.में दर्ज राजस्‍व प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें-श्री श्रीवास्‍वत

Neemuch 09-07-2018 Regional

कलेक्‍टर ने की समयसीमा पत्रों की समीक्षा.....

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। आरसीएम में दर्ज राजस्‍व प्रकरणों के निराकण में और तेजी लाएं। आर.सी.एम.एस. पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के निराकरण में नीमच जिला एक साल से प्रदेश में टॉप रहा है। आगे भी अच्‍छी रेकिंग बनी रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सभी राजस्‍व अधिकारियों समयसीमा पत्रों की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए दिए। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री विनय कुमार धोका, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

        कलेक्‍टर श्री श्रीवास्‍तव ने टी.एल.बैठक में सभी जिला अधिकारियों को रेडी रैकनर की जानाकरी सोमवार शाम तक जिला जनसम्‍पर्क कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सीएम हेल्‍प लाईन में दर्ज शिकायतों, पी.जी.में दर्ज शिकायतों और जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों का अपने स्‍तर पर प्राथमिकता से निराकरण कर,  जवाब पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में शिकायतें अगले उच्‍चतर पर नही पहुंचे। अपने स्‍तर पर ही उसका संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में वर्षाकाल में आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए।