विदयार्थियों के पर्यटक स्‍थलों के प्रति जागरूक करने, 31 जुलाई को क्विज प्रतियोगिता

Neemuch 09-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। मध्‍यप्रदेश में स्‍कूली विदयार्थियों को पर्यटक स्‍थलों की जानकारी के संबंध में जागरूकता लाने हेतु मध्‍यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा निजी एंव शासकीय स्‍कूलों के 9 वीं से 12 वीं तक अध्‍ययनरत छात्र छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता की जा रही है। प्रतियोगिता सभी जिलों में एक साथ जिलास्‍तर पर 31 जुलाई 2018 को दो चरण में होगी।

      प्रथम चरण में लिखित परीक्षा (वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार)  तथा दिवतीय चरण में मल्‍टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता होगी। दिवतीय चरण में प्रथम चरण के 6 विजेता टीमे भाग लेंगी। इनमें प्रत्‍येक जिले की विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरूस्‍कार प्रदान किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता में विजेता तीन टीमों को मध्‍यप्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम की ईकाइयों में 2 रात्रि 3 दिवस ठहरने हेतु कूपन प्रदायकिया जाएगा तथा 3 उप विजेता टीमों को एक रात्रि 2 दिवस ठहरने के कूपन प्रदान किए जयेगें।

     पर्यटन क्विज 2018 में भाग लेने हेतु विदयलयों को जिलाशिक्षा अधिकारी, जिला पर्यटन संवर्धन  परिषद (डीटीपीसी) प्रभारी से सम्‍पर्क करना होगा। जिलास्‍तरीय क्विज प्रतियोगिता में विदयार्थियों की सहभागिता पंजीयन प्रपत्र विदयालयों के माध्‍यम से 21 जूनसे 20 जुलाई 2018 तक जिला शिक्षा अधिकारी ,प्राचार्य जिलास्‍तर उत्‍कृष्‍ट विदयालय, जिला टूरिज्‍म प्रमोशन कांउसिल (डीटीपीसी) कार्यालय (कलेक्‍ट्रेट) में जमा करना होगा।