पर्यावरण वानिकी वनमहोत्‍सव तहत केन्‍द्रीय विद्यालय नीमच में वृहद पौधारौपण सम्‍पन्‍न

Neemuch 09-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। पर्यावरण वानिकी वनमहोत्‍सव तहत केन्‍द्रीय विद्यालय नीमच के परिसर में सोमवार को वृहद पोधा रौपण कार्यक्रम विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के मुख्‍य आति‍थ्‍य में सम्‍पन्‍न हुआ। इस अवसर पर डीआईजी सीआरपीएफ नीमच श्री राजीव रंजन कुमार, कलेक्‍टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव, वन मण्‍डलाधिकारी डॉ.शैलेन्‍द्र गुप्‍ता, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, एसडीओ वन श्री एस के अटोदे, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड, प्राचार्य श्री अरविन्‍दकुमार दीक्षित, श्री कुलदीप रावल, एनसीसी केडेट श्री प्रदीप यादव, वन स्‍टॉप परिषद अधीक्षक श्री पी.एल.गहलोत व विधालयीन स्‍टॉप सहित बडी संख्‍या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। 

         पर्यावरण वानिकी वनमहोत्‍सव-2018 अन्‍तर्गत्‍ा केन्‍द्रीय विद्यालय परिसर नीमच में विभिन्‍न प्रजाति के पौधे जिसमें आम, अवंला, सरजना, शीशम, नीम आदि के लगभ्‍ाग 400 से अधिक पौधे रोपे जायेंगे। कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने स्‍कूली छात्र-छात्राओं के साथ पौधा रोपण किया। साथ ही कलेक्‍टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव, वन मण्‍डलाधिकारी डॉ.शैलेन्‍द्र गुप्‍ता, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, एसडीओ वन श्री एस के अटोदे, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड, समाजसेवी श्री अशफाक एहमद, प्राचार्य श्री ए.के. दीक्षित, श्री कुलदीप रावल, एनसीसी केडेट श्री प्रदीप यादव, वन स्‍टॉप परिषद अधीक्षक श्री पी.एल.गहलोत, अतिथियों सहित विद्यालयीन स्‍टॉप उपस्थित छात्र-छात्राओं ने प्रतिक स्‍वरूप एक-एक पौधा लगाया एवं पौधों की सुरक्षा की पूर्ण व्‍यवस्‍था करने जिम्‍मेदारी ली।