नगरपालिका कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न

Neemuch 09-07-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। नगरपालिका कर्मचारी संघ की बैठक दि. 08 दिसम्बर, 2018 को गांधी वाटिका, नीमच में नपा के विजयकुमार जैन (बड़े बाबू) एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में गतमाह 138 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमितिकरण किया था उन्हें कर्मचारी संघ की सदस्यता देने पर विचार विमर्श किया गया।
कर्मचारी अध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा ने कहा कि सभी कर्मचारी भाई सदस्यता फार्म भर कर दें ताकि अतिशीघ्र भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी सदस्यों को शपथ दिलाई जायेगी। बैठक में पधारे सभी कर्मचारियों वर्षों बाद विनियमितिकरण होने पर बधाई देकर स्वागत किया गया। बैठक में अन्य कर्मचारियों के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर नपा के कई कर्मचारी उपस्थित थे।