रक्तदाता क्लब को मिला पांचवां राष्ट्रीय सम्मान
रिपोर्ट- अर्जुन जायसवाल
नीमच। भारत का राष्ट्रीय रक्तदाता महासम्मेलन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (हावडा) में मानव एकता फाउण्डेशन द्वारा आयोजित समारोह में देश में रक्तदान के प्रति समर्पित व उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं व्यक्तियों का सम्मान किया गया। देशभर के 18 राज्यों की 67 समर्पित संस्थाओं का सम्मान किया गया। जिसमें नीमच मनासा के रक्तदाता क्लब को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान क्लब के सत्येन्द्रसिंह राठौड व राकेश खिंची ने प्राप्त किया। रक्तदाता क्लब की पुनीत मानवसेवी कार्यों के कारण क्लब की पुनीत मानवसेवी कार्यों के कारण क्लब को पांचवां राष्ट्रीय सम्मान मिला है। रक्तदाता क्लब यह सम्मान रक्तदाताओं को समर्पित करता है।
यहां पर आयोजित शिविर में राकेश खींची ने अपना 30 वां रक्तदान किया। यह कार्यक्रम हावडा स्थित कृष्णा भवन में मानव एकता फाउण्डेशन के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष व रामकृष्ण परमहंस सोसायटी के सचिव व सालासर के नरोत्तम पुजारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार कार्यक्रम संयोजक नंदलाल अग्रवाल ने माना।