अब ऑनलाइन उपलब्ध होगा रोजगार निर्माण
Neemuch 10-07-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। रोजगार और निर्माण अब ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा। जनसम्पर्क विभाग (माध्यम) द्वारा प्रकाशित रोजगार निर्माण अब ई-पेपर के रूप में भी निकाला जा रहा है। इसे जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट mpinfo.org पर देखा जा सकेगा। नौ जुलाई से 15 जुलाई के रोजगार और निर्माण का अंक ऑनलाइन उपलब्ध है।
गाँव हो या शहर, रोजगार और निर्माण अब एक साथ ऑनलाइन उपलब्ध होगा। युवा अब घर बैठे रोजगार संबंधी जानकारी, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विशेष लेख, सफल प्रतियोगियों के इंटरव्यू, मॉडल टेस्ट पेपर्स और सम-सामयिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।