ब्रह्म योजना आयोग के गठन का मुद्दा पूरजोर से उठाऊंगा- श्री सी.पी. जोशी

Neemuch 25-04-2018 Regional


पूर्व में भी ब्राह्मण सोश्यल ग्रुप ने नीमच में पधारे म.प्र. के सी.एम. श्री शिवराजसिंह चैहान, प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस एवं नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार को ज्ञापन सौंपा था.....
रिपोर्ट- लोकेन्द्र फतनानी
नीमच। शहर में आयोजित श्री रूद्राक्ष महाभिषेक कार्यक्रम में पधारे चित्तौड़ के सांसद श्री सी.पी.जोशी को ब्राह्मण सोश्यल ग्रुप द्वारा ब्रह्म योजना आयोग के गठन हेतु एक ज्ञापन सौंपा। जिसे माननीय सांसद महोदय द्वारा पूरा पढ़कर समझा व आश्वस्त किया कि मैं ब्रह्म योजना आयोग के गठन के मुद्दे को पूरजोर तरीके से उठाऊंगा और पूरा प्रयास करूंगा की ब्रह्म योजना आयोग का गठन हो।
ज्ञापन में संरक्षक राकेशजी भारद्वाज, नागदा मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता, श्रीमती किरण शर्मा, ब्राह्मण सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष चेतन व्यास (मामा), सचिव जे.सी. शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, शरद ओझा, देवेन्द्र शर्मा एवं सदस्य उपस्थित थे। ज्ञापन भरी सभा में सांसद ने प्राप्त किया और आश्वस्त किया कि ब्राह्मणों के उत्थान हेतु मैं कार्य करूंगा। पूर्व में भी ब्राह्मण सोश्यल ग्रुप ने नीमच में पधारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान, प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस एवं नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार को ज्ञापन सौंपा था। विधायक ने भी आश्वस्त किया था कि इस कार्य को मैं आगे बढ़ाऊंगा और विधानसभा में मुद्दा रखूंगा।