प्रदेश में 11 जुलाई को मनाया जाएगा ऊर्जा विकास पर्व
रतलाम में ऊर्जा विकास पर्व में शामिल होंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान.....
जिला-स्तरीय कार्यक्रमों में मंत्रि-परिषद के सदस्य होंगे मुख्य अतिथि......
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। प्रदेश में 11 जुलाई को ऊर्जा विकास पर्व मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रतलाम में आयोजित किये जा रहे ऊर्जा विकास पर्व में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी उपस्थित रहेंगे। जिला-स्तरीय कार्यक्रमों में मंत्रि-परिषद के सदस्य शामिल होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों को आवंटित जिलों का आदेश प्रसारित किया है।
ऊर्जा विकास पर्व में ऊर्जा संबंधी परियोजनाओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया इंदौर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव सागर, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार सीहोर, जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले पन्ना, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह खरगोन, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन छिन्दवाड़ा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह मुरैना, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे सतना, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता भोपाल, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस बुरहानपुर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल सिंगरौली, पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य धार, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह रायसेन, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ग्वालियर, गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह सागर, उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन, जन शिकायत निवारण मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया गुना तथा नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह श्योपुर जिले में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लाल सिंह आर्य राजगढ़, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री शरद जैन जबलपुर, संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा देवास, जल संसाधन राज्य मंत्री श्री हर्ष सिंह सीधी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री संजय पाठक कटनी, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव छतरपुर, सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग हरदा, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सूर्यप्रकाश मीना विदिशा, श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बालकृष्ण पाटीदार बड़वानी और आयुष, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जालम सिंह पटेल नरसिंहपुर में आयोजित ऊर्जा विकास पर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।