कलेक्टर श्री वास्तव ने की जनसुनवाई-245 लोगों की सुनी समस्याएं
हितग्राही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे-श्री श्रीवास्तव......
रिपोर्ट-जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री राकेशकुमार श्रीवास्तव ने 245 लोगों की समस्याएं सुनी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री विनयकुमार धोका, संयुक्त कलेक्टर श्री व्ही.पी.सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास के लिए कुल आवेदन 120, बीपीएल से संबंधित 35 आवेदन एवं अतिक्रमण आदि समस्याओं से संबधित 30 आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में खोर की कंचनबाई मेघवाल ने कृषि भूमि से अतिक्रमण हटवाने, टंकी एरिया ग्वालटोली नीमच की जमनाबाई भांबी, कंजार्डा के कैलाशचन्द्र खाती ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, इन्दिरा नगर नीमच के राधाकिशन पंजाबी ने उपचार सहायता दिलाने, पडदा के कासम रहमान ने भूमि के रिकार्ड में नाम दर्ज करने, राजस्व कालोनी के मोईज मिट्ठु, मुख्तार अली ने विद्युत तार से वृक्ष की छटाई करने, मालखेडा की गायत्री बाई ने खेत हंकाने एवं धनेरियाकला के राजू जाटव ने बीपीएल राशन कार्ड दिलाने संबंधित आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया। चुकनी के राधेश्याम तेली ने मोटराईज्ड ट्रायसिकल दिलवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
इसी तरह गुलाबखेडी के मानसिंह राजपूत, तिलकमार्ग नीमच के पवनकुमार गर्ग, बडोली के बगदीराम मीणा, लसुडीतंवर के नानुराम तवंर, ग्राम अरनिया मानगिर की रतनीबाई रावत, परोत पिपल्या के मांगीलाल भील, रावतखेडा के रतनसिंह राजपूत, तिलकमार्ग नीमच की लीलादेवी सिंहल, जुमनियांकला के दिनेश भील,पालराखेडा की शांतिबाई सुतार, सावन के रोडसिंह बंजारा, फोफलिया के संजय बलाई एवं चिताखेडा की शबनत चुडीगर ने भी अपना आवेदन कलेक्टर को जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं बताई।