दो आदतन अपराधी जिला बदर
Neemuch 10-07-2018 Regional
रिपोर्ट-जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5 के तहत आदतन अपराधी रावतपुरा थाना मनासा निवासी जगदीश पिता भंवरलाल कीर एवं उगरान थाना जीरन निवासी मदनलाल पिता हेमराज कीर को 6-6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। उक्त अवधि में दोनो आदतन अपराधी नीमच सहित मदंसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा जिले की राजस्व सीमा में प्रवेश नही कर सकेगें। जगदीश कीर एवं मदनलाल कीर के विरूद्ध थाना मनासा एवं जीरन में विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है।