नीमच से लेकर भोपाल तक फैला है भ्रष्टाचार,मामला नगरपालिका नीमच में ई—टेंडरिंग का

Neemuch 10-07-2018 Regional

नगरीय प्रशासन सचिव के आदेश को उप सचिव ने बदल दिया.....
कांग्रेस पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने मुख्यमंत्री,प्रमुख सचिव और निजी सचिव को की कारनामें की शिकायत.....
 
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
नीमच। नीमच सब्जी मंडी दुकान में लिफाफा पद्दति से दुकानें आवंटन के मामले में नीमच से लेकर भोपाल तक भ्रष्टाचार की कहानी सामने आई है। आश्चर्य की बात तो यह हैै कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बजाय इस मामले में लीपापोती कर नगरीय  प्रशासन के सचिव के आदेश को उप सचिव ने ही बदल दिया है और दुकान आंवटन का मामला आगामी 12 जुलाई को आयोजित परिषद की बैठक मेें रख दिया गया है। इस मामले की शिकायत कांग्रेस पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने मुख्यमंत्री,प्रमुख सचिव और निजी सचिव को की है।
नगरपालिका सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित 40 दुकानों की निलामी लिफाफा पद्दति से 2 जून 2017 हुई थी। नगरपालिका ने लिफाफा पद्दति अपनाई, जबकि दो लाख से अधिक राजस्व वाली निलामी ई टैंडरिंग के जरिए होती है। इस मामले में नगरपालिका ने रसूखदारों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में लिफाफा पद्दति अपनाई थी। इसकी शिकायत कांग्रेस पार्षद श्री  लोक्स ने नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग को की गई थी। इस मामले की जांच बैठाई। जांच में जमकर लीपापोती की गई है। उप सचिव लोकेश कुमार जांगिड ने सचिव के आदेश को धत्ता बताया है। उन्होंने 2 जून 2018 को आदेश जारी कर  नगरपालिका की प्रक्रिया को विधि सम्मत बता दिया है। जबकि सचिव के आदेश स्पष्ट है दो लाख से अधिक की निविदा ई टैंडरिंग के जरिए की जाए। पार्षद श्री लोक्स ने  शिकायत में उल्लेख किया कि सरकार के दो सचिव के अलग—अलग आदेश जारी कर रहे है। आखिर किस अफसर का आदेश सही माना जाए। इस मामले की नए सिरे से जांच होना चाहिए।
 
नीमच सिटी रोड और हाट मैदान में भी इस तरह का फर्जीवाडा करने की आशंका.....
कांग्रेस पार्षद श्री लोक्स ने कहा कि हाट मैदान और नीमच सिटी रोड पर करीब 100 दुकानें निर्माणाधीन है। इन दुकानों काम कुछ माह में पूर्ण हो जाएगा। नियमों के अनुसार देखा जाए तो ई टैंडरिंग से दुकानों की नीलामी होना चाहिए, किन्तु नगरपालिका के अफसरों ने इन दुकानों की नीलामी में फर्जीवाडा और अपने—अपने चेहतों को दुकानें दिलाने का प्लॉन कर लिया है। इन दुकानों की नीलामी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। नगरीय प्रशासन के ई टैंडरिंग आदेश का पालन नहीं करने की साजिश अभी से रची जा रही है। पार्षद श्री लोक्स ने इस मामले में भी शिकायत करेंगे।