राजेंद्र मार्ग स्कूल में 27 मेधावी छात्रों का हुआ अभिनंदन
Bhilwara 13-07-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग भीलवाड़ा में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत 27 विद्यार्थी,जिन्होंने पूर्व कक्षा में 90% से अधिक अंक अर्जित किए हैं,का प्रार्थना सभा में विद्यालय परिवार की ओर से माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल में आज तक स्कूल 2336 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है तथा यह विद्यालय नामांकन की दृष्टि से राज्य का प्रथम विद्यालय बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानाचार्य ने अन्य विद्यार्थियों को मेधावी विद्यार्थियों से प्रेरणा लेते हुए पढ़ाई में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात कही। विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के विभिन्न सूत्र बता कर प्रेरित किया गया।इस अवसर पर पारी प्रभारी मंजू चंडक,अटल बिहारी वैष्णव,वीरेन्द्र शर्मा, कैलाश चंद्र सुथार, केसरीमल खटीक,राजेश वैष्णव, रामप्रसाद माणम्या दिनेश जोशी सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।