श्रावण मास में होगा प्रतिदिन 21000 पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक

Bhilwara 13-07-2018 Regional

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाड़ा। शहर के छोटी हरणी स्थित हनुमान टेकरी काठिया बाबा आश्रम में श्रावण मास में 28 जुलाई 2018 से 26 अगस्त 2018 तक प्रतिदिन 21000 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया जाएगा। सभी पार्थिव शिवलिंगों का सांय 4 बजे से रुद्राभिषेक किया जाएगा। अंत मे 26 अगस्त को श्रावण मास के अंतिम दिवस पर पार्थिव शिवलिंगो का महारुद्राभिषेक किया जाएगा। हनुमान टेकरी महंत श्री बनवारी शरण जी काठिया बाबा  ने बताया की इस आयोजन की अध्यक्षता आचार्य पंडित श्री अशोक शास्त्री जी ,ओरछा धाम मध्यप्रदेश वाले करेंगे। 10 जुलाई 2018 को कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर श्रद्धालुओं ओर कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान छगन जैन, संजीव राठी, तेजसिंह पुरावत, शिवराज जाट आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।