सु-प्रभात
Neemuch 15-07-2018 Thought of the day
ए ज़िन्दगी
मुश्किलों के सदा हल दे
थक न सकें हम
फुर्सत के कुछ पल दे
दुआ है दिल से
सबको सुखद आज
और बेहतर कल दे ।
पता है;
आपकी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है?
आप खुश होकर मुस्कुराते हैं
और मैं आपको देख कर मुस्कुराता हूँ
और प्रार्थना करता हूँ
आप खुश रहें
ताकि मेरी मुस्कुराहट
यूँ ही बनी रहे ।
सुप्रभात !