सु-प्रभात
Neemuch 16-07-2018 Thought of the day
सफल व्यक्ति वही है जो सुबह उठकर पहले यह तय करता है कि आज उसे क्या-क्या काम करने हैं और रात तक वह उन सारे कामों को कई परेशानियों के बाद भी पूरा कर लेता है।
सफलता बाधाओं को दूर कर प्राप्त की जा सकती है, न कि उनसे घबराकर और सिमटकर एवं यह सोचकर कि आगे रास्ता बंद है। जबकि जीवन में रास्ते कभी बंद नहीं होते।