आज का राशिफलः 16 जुलाई 2018, सोमवार- जानिये आपकी राशि में क्या है आज खास
आज का राशिफलः 16 जुलाई 2018,सोमवार- सोमवार के साथ-साथ विशिष्ट नक्षत्र के साथ-साथ व्यतिपात योग बन रहा है। जिससे कुछ राशियों पर इसका असर पड़ेगा।आज बन रहे 2 अशुभ योग 5 राशि वाले लोगों पर भारी पड़ सकते हैं......
आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। आज वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। साथ ही आज के दिन सूर्य की कर्क संक्रांति है। आज के दिन सुबह 10:27 पर सूर्यदेव कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और 17 अगस्त की सुबह 6:51 तक यहीं पर रहेंगे। सूर्य की संक्रांति में पुण्यकाल का बहुत महत्व होता है। पुण्यकाल के दौरान पवित्र नदियों में स्नान और दान का बड़ा ही महत्व होता है | सूर्य की कर्क संक्रांति के दौरान मन्दाकिनी नदी में स्नान और गाय और घी के दान का महत्व है। आपको बता दूं कि सूर्य की इस संक्रांति का पुण्यकाल सुबह 10:27 तक रहेगा।
रिपोर्ट- ज्योतिष डेस्क
मेष- आज पुराने समय से चली आ रही समस्याओं का आसानी से हल निकालने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। शारीरिक रूप से खुद को थका हुआ महसूस करेंगे। आज आपको आर्थिक रूप से सफलता मिलेगी। जो लोग लोहे के व्यापार से जुड़े हैं, उनको आज कोई बड़ा काम मिल सकता है। बड़ों के आशीर्वाद से आप हर जगह सफल होंगे। विदेश यात्रा की योजना बनाने के लिए आज का दिन उत्तम है।
वृष- आज के दिन आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें सफल जरुर होंगे।आज आपका दिन सोच-विचार में बीतेगा। परिवार के साथ आज कहीं घूमने जाने का अवसर भी आपको मिलेगा। मल्टीनेशनल कंपनी से नौकरी के लिए आपको ऑफर आ सकता है। इस राशि के छात्रों को संघर्ष से आज मनचाहा फल मिलेगा। बदली हुई परिस्तिथियों में भी आप खुद को सही दिशा में ले जाने में कामयाब रहेंगे।
मिथुन- आज आपका दिन मौज-मस्ती में बीतेगा। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। आपके मन में आज नए-नए विचार आयेंगे, जिनको आप अपने जीवन में उतारने में कामयाब भी रहेंगे। भाइयों के साथ आज आपके रिश्ते मजबूत होंगे। समाज में आपके कामों की प्रशंसा होगी। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी और उसके साथ आप बाहर डिनर का प्लान बना सकते हैं।
कर्क- किसी विश्वास पात्र से राय लेने में जरा सी भी हिचकिचाहट ना महसूस करें। सरकारी कर्मचारियों के लिए आज का दिन तरक्की लेकर आएगा। जॉब में प्रमोशन मिलने की उम्मीद है। आज दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस राशि के छात्रों की विदेश में शिक्षा हासिल करने की चाहत पूरी होगी।
सिंह- स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहने की आवश्यकता है। रूपये-पैसे के लेन-देन में आज सावधानी बरतने की जरुरत है। किसी को उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलेगा| इस राशि के डॉक्टर्स के लिए आज का दिन चुनौतियों से भरा रहेगा। आज आपका दिन पहले से बहुत बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं की तलाश पूरी होगी। आज दाम्पत्य जीवन में चले आ रहे रहे पुराने विवाद खत्म होंगे।
कन्या- आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आज आप किसी नए बिजनेस से जुड़ सकते हैं, जिसका लाभ आपको आगे जाकर मिलेगा। बिजनेस में निवेश करने पर आपको सफलता जरुर मिलेगी । स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे, तले भूने चीज को खाने से परहेज करें। छात्रों को पढ़ाई में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। घर वालों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।
तुला- आज आपका दिन नई प्लानिंग करने में बीतेगा। आप आज ऊर्जा से भरे रहेंगे । काम की दृष्टि से आज व्यस्तता ज्यादा रहेगी। आज घर पर कोई करीबी रिश्तेदार आ सकता है, घर का माहौल अच्छा बना रहेगा । किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर आपको मिल सकता है । भगवान के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी । कम्पेटिटिव एक्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को आज कड़ी मेहनत करनी होगी। आपकी मेहनत रंग लाएगी ।
वृश्चिक- आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोगों के मान-सम्मान में आज वृद्धि होगी । आज आप आगे बढ़ने के लिए नई योजनाएं बना सकते हैं। इस राशि के जो लोग कंस्ट्रक्शन के बिजनेस से जुड़े हैं, उनको धन लाभ के योग बन रहे हैं। आज पिता से बात करते समय वाणी पर संयम रखें, दिल को ठेंस पहुंचाने वाली कोई बात ना करें।इस राशि की महिलाओं के लिए दिन शुभ है, नया बिजनेस शुरू करने में घर वालों का सहयोग मिलेगा।
धनु- आपके जीवन में मधुर प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी। आपके चेहरे पर स्माइल बनी रहेगी| इस राशि के कॉमर्स के छात्रों को शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिलेगा। जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं, उन्हें कार्यक्षेत्र में कोई अवॉर्ड भी मिल सकता है| आज आपका दिन सामान्य रहेगा। लंबे समय से रूका हुआ धन वापस मिल सकता है, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा|
मकर- आज आपका दिन शुभ रहने वाला है। मित्रों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर होंगे। पिता की मदद से आप नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, आपको सफलता मिलेगी। जो लोग नई नौकरी की तलाश में है, उनकी तलाश जल्दी पूरी होने वाली है। आज आपको सरकारी नौकरी भी मिल सकती है। आज किसी से वाद-विवाद में ना पड़ें, अपनी वाणी पर संयम रखना आपके लिए बेहतर होगा।
कुंभ- आज का दिन खुद में बदलाव लाने वाला है। छोटी-छोटी बातों में भी आज आपको खुशी तलाशने का अवसर मिलेगा। ऑफिस में आपके प्रमोशन के योग बन रहे हैं, आपको कोई उच्च पद भी मिल सकता है। आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आज परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। इस राशि के अविवाहितों को मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है। आज आप जहां भी जाएंगे, वहां आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
मीन- आज आप पूरे दिन सकारात्मकता से भरे रहेंगे। ऑफिस में सहयोगियों के साथ किसी बात पर वाद-विवाद हो सकता है, इसलिए हर मसले पर अपनी राय रखना एवॉएड करें। आज आप जीवनसाथी के साथ मिलकर भविष्य से जुड़े कुछ अहम फैसले ले सकते हैं। सरकारी नौकरी वालों को प्रमोशन के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, संघर्ष करने के बाद आप निश्चित ही सफल होंगे। आज आप किसी सामाजिक आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं, परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा।