बारिश में छत टपकने की मुसीबत से निजात मिली

Neemuch 16-07-2018 Regional

सफलता की कहानीप्रधानमंत्री आवास योजना में पक्‍का मकान पाकर काले खॉ का परिवार खुश हुआ....  

रिपोर्ट-जिला जनसपंर्क डेस्क

नीमच। शहरी क्षेत्र नीमच सिटी जामा मजिस्‍द की गली के वार्ड नम्‍बर-6 निवासी काले खॉ वल्‍द रज्‍जब खॉ शादी ब्‍याह में बाजे गाजे का कार्य करते थे। अस्‍थाई बेण्‍ड-बाजे के काम में इतनी मजदुरी नही होती थी, कि वे अपना कच्‍चा मकान पक्‍का बनवा सकें। उनका कहना है, वे सौचते थे, कि काश हमारा अपना मकान भी पक्‍का बना होता, तो बच्‍चे बा‍रिश में परेशानी नही उठाते।

     प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नीमच शहरी क्षेत्र में नगरपालिका द्वारा उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल कर, उन्‍हे 2.50 लाख रूपये की मदद मिली। उस राशि से काले खॉ ने भी अपने कच्‍चे मकान की जगह अब पक्‍का मकान बनवा लिया है। काले खॉ के पक्‍के मकान का ख्‍वाब पूरा किया प्रधानमंत्री आवास योजना ने। अब काले खा भी अपने परिवार के साथ पक्‍के मकान में रह रहे है। साथ ही घर में पक्‍का शौचालय भी बन गया है। इससे परिवारजनों को खुले में शौच जाने की मजबूरी से भी निजात मिल गई है। वहीं बरसात में छत से पानी टपकने की फ्रिक भी दूर हो गई है। उल्‍लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नीमच जिले में 5 हजार से अधिक गरीब परिवारों को पक्‍के मकानों की सुविधा मिली है।

     शनिवार को नीमच सिटी निवासी काले खॉ की खुशी चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। बेहद खुश पूरा परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना खुद का मकान पाकर प्रधानमंत्री जी को खूब दुआएं देता नजर आ रहा था। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना चलाकर गरीब, मजबूर, कच्‍चे मकानों में जिन्‍दगी गुजराने वालों की फ्रिक कर, उन्‍हे अपनी खुद के पक्‍के मकान की छत दिलवाई है। काले खॉ का पूरा परिवार दुवाओं के साथ्‍ा-साथ प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा कर रहा है।