वंदना मेहरा एवं गरिमा रावत को कलेक्टोरेट परिवार ने बिदाई
शासकीय सेवा में स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया है-श्री श्रीवास्तव......
रिपोर्ट-जिला जनसपंर्क डेस्क
नीमच। शासकीय सेवक को अपने सेवाकाल में स्थानांतरण जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना ही पडता है। अधिकारी की कार्यकुशलता, प्रशासनिक दक्ष्ाता एवं मिलनसारिता अलग छाप छोड देती है। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना मेहरा एवं श्रीमती गरिमा रावत ने भी अपनी कार्यकुशलता की अनूठी छाप नीमच जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के बीच छोडी है। इन दोनो अधिकारियों के नीमच जिले से निर्वाचन के समय स्थानांतरित होने से उनकी कमी हमेशा महसूस होगी। उक्त विचार कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने कलेक्टोरेट परिवार द्वारा सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नीमच जिले से स्थानांतरित संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना मेहरा एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती गरिमा रावत के बिदाई समारोह को सम्बोधित करते हुवे कही।
अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार धोका ने कहा कि श्रीमती वंदना मेहरा ने संवेदनशीलता एवं पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन किया है। श्रीमती गरिमा रावत भी कर्तव्य के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील रही है। श्रीमती रावत में सीखने की क्षमता कूटकूट कर भरी है। दोनो अधिकारी प्रशासनीय अपेक्षाओं पर खरी उतरी है।
प्रारंभ में कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री धोका, संयुक्त कलेक्टर श्री व्ही.पी.सिंह, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, श्री पीएल देवडा, श्रीमती रेलम बघेल, श्री जे.एस.भिडे, उपंसचालक कृषि श्री नगीन सिह रावत, डॉ राजेश पाटीदार, जिला पेंशन अधिकारी श्री जे.एस.तौमर, जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय सहित जिला अधिकारियों कामना गौत्तम, सरिता मालवीय, श्री बलदेव शर्मा, पी.एल.बिडला एवं अधिकारी कर्मचारियों ने श्रीमती वंदना मेहरा एवं श्रीमती गरिमा रावत को पुष्पगुच्छ भेंट कर, आत्मीय स्वागत कर, भावभीनी बिदाई दी। कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने कलेक्टोरेट परिवार की और से श्रीमती वंदना मेहरा एवं श्रीमती गरिमा रावत को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश पाटीदार ने किया और अंत में श्रीमती रेलम बघेल ने आभार माना।