मध्यप्रदेश कम्प्यटर आॅपरेटर महासंघ की संभाग स्तरीय कार्यकारिणी का गठन
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। म.प्र. कम्प्यूटर आॅपरेटर महासंघ की उज्जैन संभाग स्तरीय एक बैठक का आयोजन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रितेश देवनाथ कि अध्यक्षता में रविवार को जनपद पंचायत, उज्जैन में किया गया। जिसमें संभागीय स्तरीय कार्यकारिणी का गठन म. प्र. कम्प्यूटर आॅपरेटर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रितेश देवनाथ, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सुशील मिश्रा, प्रदेश महामंत्री श्री संदीप दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री जतिन विश्वकर्मा व नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष श्री मुकेश प्रजापति के सानिध्य (मार्गदर्शन) में उपस्थित सभी जिलों के पदाधिकारियों की सहमति से उज्जैन संभाग के अध्यक्ष पद पर श्री राजेन्द्र तंवर जिला-नीमच, उपाध्यक्ष पद पर श्री आशीष (बंटी) परमार जिला आगर-मालवा, सचिव पद पर श्री ध्यानसिंह तालोदिया, शाजापुर, सहायक सचिव श्री उमेश, कोषाध्यक्ष के पद पर श्री देवेन्द्र मंडोरा महिदपुर एवं महामंत्री के पद पर श्री प्रवीण कचोले, जिला देवास, सहसचिव के पद पर श्री उमेश, संगठन मंत्री रवि परमार, मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्रसिंह पंवार, प्रवक्ता श्री दिनेश दायमा, सहा. मिडिया प्रभारी श्री आशीष लोधी देवास व सहा. संगठन मंत्री श्री ओमप्रकाश मालवीय तराना का चयन किया गया एवं सर्वसहमति से उज्जैन संभाग स्तरीय कार्यकारिणी के सदस्यों का भी चयन किया गया एवं बैठक में संगठन में आॅपरेटरों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर उज्जैन संभाग के समस्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विभागों के स्थाईकर्मी, लोकल संविदा, आॅउटसोर्स, संविदा, दैवेभो आदि संवर्ग के कम्प्यूटर आॅपरेटर उपस्थित थे।