विद्युत पेंशनरों को 7 वें वेतनमान के आदेश जारी, पेंशनरों में हर्ष
Neemuch 16-07-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। मध्यप्रदेश विद्युत कम्पनियों से सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प-कमीशन (7वें वेतनमान) के आदेश दिनांक 16 जुलाई 2018 को कर दिये हैं। यह लाभ 1.1.2016 से 2.57 प्रतिशत के मान से दिया जायेगा इस आशय की जानकारी जबलपुर से पेंशनर संघ के महामंत्री आर.पी.निगम ने नीमच अध्यक्ष काशीराम बोरीवाल को दी है। इससे सेवानिवृत्त पेंशनरों में हर्ष व्याप्त है।