आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के चुनाव सम्पन्न, देवीलाल भील जिलाध्यक्ष निर्वाचित
रिपोर्ट- केबीसी डेंस्क
नीमच। आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के चुनाव इन्द्रा नगर के समीप भगवानपुरा में जिला सचिव पवन कुमार भील के नवग्रह प्रवेष के दौरान उनके आवास पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्विरोध सम्पन्न हुवे । जिसमें संरक्षक पूर्व जिलाध्यक्ष नानालाल भील, जिलाध्यक्ष देवीलाल भील टामोटी को निर्वाचित किया गया । इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव पवनकुमार भील ने कहा कि समाज का बंधु सरकारी कर्मचारी, राजनेता, जनप्रतिनिधि सभी मिलकर निस्वाथ भाव से समाज विकास को ही प्रमुख लक्ष्य बनाएं । तभी समाज का विकास होगा । समिति का कार्यकाल 3 वर्श होगा । जिला समिति द्वारा 29’ जुलाई को माॅं षबरी मंदिर में एक बैठक आयोजित होगी जिसमें नवीन जिला कार्यकारिणी का विस्तार सर्वसम्मति से किया जायेगा जो व्यक्ति समाज सेवा के क्षेत्र में सेवाएं देना चाहे वह भी बैठक में उपस्थित होकर विचार विमर्ष करे । बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष नानालाल भील ने की नवीन कार्यकारिणी में 3 उपाध्यक्ष एक महिला उपाध्यक्ष का निर्वाचन भी किया जायेगा । कार्यक्रम में नवपदस्थ जिलाध्यक्ष देवीलाल भील एवं नानालाल भील का माल्यार्पण श्रीफल साफा बंधवाकर सम्मान किया गया । सम्मान समारोह में जिला सचिव नारायण भील, कोशाध्यक्ष गोपाल भील, सचिव पवन कुमार भील, प्रभारी देवीलाल पारगी, व्यवस्था प्रमुख दुर्गेष भील, प्रचार मंत्री विजय चैहान, पार्शद राजूदेवी भील, जिला सदस्य जगदीष भील, मोतीलाल भील, पप्पू भील, देवीलाल बडेरा, राजू बडेरा, बालाराम भील सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे ।