कृष्णगिरी विश्व शांति रथ नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भैरव रथ वरघोड़ा में उमड़ा हजारों का जनसैलाब

Neemuch 16-07-2018 Regional

रिपोर्ट- केबीसी डेस्क

नीमच। नाकोड़ा भैरव मित्र मण्डल नीमच द्वारा प्रतिमा प्रदाता तपागच्छाधिपति आचार्य देवेश, श्रीमद् विजय प्रेम सूरीश्वरजी के सुशिष्य रत्न श्री कृष्णगिरी शक्तिपीठाधिपति राष्ट्रसंत विद्यासागर गुरूदेव डा.वसंत विजयजी मसा., खतरगच्छाधिपति आ. जिन मनिप्रभसूरीश्वर म.सा. की आज्ञानुवति राजेन्द्र श्री जी म.सा. की शिष्यारत्ना विजयेन्द्र श्रीजी म.सा. की चरण श्रिता मालवा-मेवाड़ ज्योति साध्वी गुणरंजना श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में कृष्णगिरी विश्वशांति रथ एवं श्री नाकोड़ा पाश्र्व भैरणदेव का प्रथम बार भव्य वरघोड़ा सोमवार 16 जुलाई को सुबह 8.30 बजे जैन भवन से प्रारम्भ हुआ। सुबह 11 बजे पंचवटी स्थित श्री नाकोड़ा भैरवधाम में 108 दीपक की महाआरती एवं गुरूदेव की महामांगलिक राष्ट्र संत डाॅ वसंत विजयजी म.सा. द्वारा श्रवण करवा श्रद्धालुओं को मंगल आर्शीवाद प्रदान किया। इस अवसर पर 11.30 बजे ऐतिहासिक छप्पन भोग परम  भेश्रव भक्तों द्वारा लगाया गया। 12.15 बजे स्वामी वात्सल्य आयोजित किया गया। वरघोड़ा यात्रा में सबसे आगे केसरिया स्र्वण ध्वजा लिये युवा अश्व पर सवार होकर चलायमान थे। महिला श्रद्धालु पीताम्बरी लाल परिधानों मंगल कलश सिरोधार्य किए चलायमान थी। श्रद्धालु भक्तों द्वारा महाराजश्री एवं पाश्र्व भेरव रथ का मार्ग में स्थान-स्थान पर 108 तौरण द्वार एवं पोस्टर बैनर सजा पलक पावडे बिछाकर भव्य अगवानी की। इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष चैपड़ा, अखिल भारतीय मेनारिया समाज के राष्ट्रीय जसराज मेहता, ललित बाफना, लाला सोनी, शोकिन जैन, लाला पाटीदार, रिखब गोपावत, सुनील गोपावत, अनिल गोपावत, संजय बैगानी सहित बड़ी संख्या में नाकोड़ा भैरव मित्र मण्डल के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। महिला मण्डल ने गुरूदेव आये है बसन्त विजयजी  आये है नीमच नगरी  में खुशियां मनावा गीत प्रस्तुत किया । वरघोडा यात्रा जैन भवन से पुस्तक बाजार, जाजु बिल्डिंग, अग्रसेन वाटिका, रेलवे स्टेशन रोड़, चैकन्ना बालाजी, चेतन्य बालाजी होता हुवे पंचवटी कालोनी स्थित नाकोड़ा धाम पहुॅची जहां 108 दीपक से महाआरती  कर देश में सुख समृधि के लिए सामुहिक प्रार्थना की गई । वरघोड़ा में संत वंसत विजय महाराज के साथ हजारों समाजजन सहभागी बने । कार्यक्रम का संचालन मुकेश आंचलिया ने किया । 


भैरव भजनों पर झुमें भक्तगण.....

सोमवार सुबह 11 बजे सुप्रसिद्ध संगीतकार भजन गायक दीपक करणपुरिया प्रतापगढ़ ने भेरूजी रो नाम मने मीठो मीठो घणो लागे...मेरा इक साथी है बड़ा ही भोला माला है....जब-जब दिल  ये उदास होता है नाकोड़ा भेरूजी मेरा साथ होता है। अंगना पधारे महाराजा कृष्णगिरी के राजा बंसत विजय जी पधार रहे है......आदि भजन एवं गुरूजी बड़े ज्ञानी....गुरू वंदना, शुभम भेरूजी.....जोर मेरो चाले तो हिरे मोतिया सू नजार उतारू.....प्यारा-प्यारा खूब सजा भेरूजी का दरबार.......वैभव बागमार ने कीर्तन की है रात भेरू आने आनो है....आदि भजनों की प्रस्तुतिया दी तो श्रद्धालु झुम उठे। 

इनका किया सम्मान.....
धार्मिक कार्यक्रम में चैबीसी एवं मेहन्दी के लाभार्थी पारसमल, तेजसिह, अशोककुमार (लेखा सम्राट), नवरतनमल, ओमप्रकाश, मास्टर श्रमण एवं बाबेल परिवार, नाकोड़ा भेरव महापूजन के लाभार्थी शांतिलाल, सुनीलकुमार, कमलकुमार कटारिया, नवकारसी के लाभार्थी लालचंद, अजीतकुमार, अक्षत कोठीफोड़ा परिवार नीमच, कृष्णगिरी विश्वशांति रथ एवं नाकोड़ा पाश्र्व भैरवरथ का भव्य वरघोड़ा के लाभार्थी अमृतलाल, शशिकांत, अरविंदकुमार, दीपककुमार पितलिया परिवार बैंगलोकर कर्नाटक, स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी पारसमल, यशवंतकुमार, विनीतकुमार, सुदर्शनकुमार, पियुषकुमार नपावलिया मोड़ीवाले, जय जिनेन्द्र के लाभार्थी प्रकाशचंद, हेमंतकुमार, मोक्षित भण्डारी परिवार, सुजानमल, धीरजकुमार, हर्षिल मोक्ष गाॅंधी परिवार एवं महा महोत्सव के 55 सहयोगी धर्म लाभार्थियों का बहुमान किया गया। 


झमकर बरसे इन्द्रदेव तेज बरसात भी नहीं रोक पाई भक्तों के कदम.....
जब वरघोड़ा यात्रा रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित बड़ी पुलिया के समीप रूलियामल पार्क के यहा थी अचानक तेज बरसात प्रारम्भ हो गई लेकिन श्रद्धालु भक्तों के बढ़ते कदम और जोश को रोक नहीं पाई तेज बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं के कदम नाकोड़ा धाम की ओर निरन्तर बढ़ते गए।