भाजपा के राज में नीमच शहर के हाल हुए बेहाल- बोराना

Neemuch 17-07-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। न.पा. चुनाव में शहर की जनता से बड़े-बड़े वादे करने वाली भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है। देश में पंच, संरपच से लेकर प्रधानमंत्री पद तक भाजा का राज होने के बाद भी सम्पूर्ण देश मध्यप्रदेश एंव नीमच शहर के हाल काफी बेहाल हो गए है। नीमच शहर समस्याओं का शहर बनता जा रहा है लेकिन न.पा. प्रशासन में काबिज भाजपा के नपाध्यक्ष व पार्षद मुकदर्शक की भूमिका निभा रहे है। उक्त बात जारी प्रेस नोट में कहते हुए ब्लाक कांग्रेस सचिव दुर्गाशंकर बोराना ने कहा है कि नीमच न.पा. प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण चालु वर्षाकाल में शहर की सड़कों के हाल काफी बेहाल हो चुके है। शहर में एक भी सड़क ऐसी नहीं है जहां पर भारी संख्या में गड्ढे, कीचड़ न हो। श्री बोराना ने कहां कि गड्ढो भरी सड़कों पर वाहन से चलना तो दुर पैदल चलना भी दुष्हार हो गया है ऐसे में न.पा. परिषद में बैठे गैर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि समस्या निदान करने की बजाय उन्हें और बढ़ाने का काम कर रहे है। वह ऐसी सड़को के गड्ढो में पथरीली मिट्टी व बारिक चुरी भरी जा रही है। जिससे समस्या कम होने की बजाय और बढ़ रही है कुछ बारिश होने पर ये मिट्टी, कीचड़ में तब्दील हो जाती है वही बारिश न होने पर यही मिट्टी वाहनों की आवाजाही से हवा में उड़ रही है श्री बोराना ने कहा कि हवा के गुब्बारे में उड़ने वाली मिट्टी वाहनधारी को काफी परेशान करने के साथ दुर्घटना का कारण बन रही है। इस बारिश के मौसम में शहर के प्रमुख टैगोर मार्ग, मूलचन्द्र मार्ग, स्टेशन रोड़, सीआरपीएफ रोड़, चारो उत्कृष्ट मार्ग सहित अन्य रहवासी कालोनियों के मार्ग अस्त-व्यस्त होकर गड्ढो व कीचड़ से पट गए है। जिन पर आवागमन करते शहरवासी न.पा. प्रशासन में काबिज भाजपा के जनप्रतिनिधियों को कोस रहे है। श्री बोराना ने कहा कि सड़को की दयनीय स्थिति के साथ शहर में गंदगी की समस्या भी बहुत बड़ी समस्या बन गई है। कुल मिलाकर न.पा. परिषद पूर्ण रूप से विफल साबित हो रही है। कांग्रेस ब्लाक सचिव दुर्गाशंकर बोराना ने कहा कि अगर समय रहते शहर की इन समस्याओं का निदान नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी शीघ्र ही आंदोलन करने हेतु सड़कों पर उतरेगी ।