कलेक्ट र श्रीवास्तवव ने की जनसुनवाई-204 लोगों की सुनी समस्याीएं

Neemuch 17-07-2018 Regional

हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे-श्री श्रीवास्‍तव......

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री राकेशकुमार श्रीवास्‍तव ने 204 लोगों की समस्‍याएं सुनी और विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्‍टर श्री विनयकुमार धोका, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री व्‍ही.पी.सिंह सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

      जनसुनवाई में सेमली चन्‍द्रावत की पतासी बाई बावरी ने शौचालय निर्माण का भुगतान करने, जावी के कन्‍हैयालाल मेघवाल, सगराना  के बालूसिंह, जावद के बंशीलाल बोहरा ने जबरन कब्‍जा करने, कुकडेश्‍वर के देवीलाल माली ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण सूची में नाम दर्ज कर आवास दिलाने, खेडली के रूपा कीर ने भूमि का पटटा देने, सरवानिया महाराज के प्रकाश बलाई ने ट्रेचिंग ग्राउण्‍ड निर्धारित करने से रोकने, चन्‍द्रपुरा की मदनकुवंर ने संयुक्‍त स्‍वामित्‍व की भूमि में जाल-साजी करने एवं गिरदौडा के गोटूलाल भील ने राशन कार्ड बनवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।    

       इसी तरह नई आबादी रतनगढ के जावेद, कुकडेश्‍वर के सत्‍यनारायण मालवीय, कंर्जाडा की फकीरी बाई मेघवाल, सरवानिया बोर के रणसिंह, दुदलाई की मांगीबाई, अम्‍बेडकर कालोनी नीमच के किशनलाल, अरनियाकुमार के अम्‍बालाल, जमुनियारावजी के रमेश पंवार, कनावटी के गाडी लौहार, ग्‍वालदेवीया के श्‍यामलाल गुर्जर, बघाना नीमच के प्रवीणराव, नीमच के इमरान, बोरखेडीकला के बलवंत गिर, कोठडी इस्‍तमुरार के रमेशचन्‍द्र एवं जालीनेर के रामदास बैरागी ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं बताई।