बाढ एवं अतिवृष्टि राहत तहसील स्‍तरीय कन्‍ट्रोल रूम स्‍थापित

Neemuch 17-07-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। वर्षाकाल में बाढ एंव अतिवृष्टि संबंधी संभावना को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व नीमच द्वारा सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए तहसील कार्यालय नीमच के कक्ष क्रमांक-16 में तहसील स्‍तरीय कन्‍ट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है।

     कन्‍ट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍ब्‍ार 07423-227316 है। कन्‍ट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी श्री योगेश चौपडा राजस्‍व निरीक्षक को बनाया गया है। इनके सहायक के रूप मं डयूटी विनिता पटेल राजस्‍व निरीक्षक सावन तहसील नीमच रहेगें। कन्‍ट्रोल रूम 15 जून 2018 से 31 अक्‍टूबर 2018 तक चौबीस घन्‍टे तीन-तीन पालियों में बारी-बारी से नियमित संचालित रहेगा। इसके लिए प्रत्‍येक पाली में दो-दो कर्मचारियों की तैनाती की गई है।